राजस्थान

खारड़ा बस स्टैंड पर 7गांवो की मांग ओवर ब्रिज बने आने-जाने में हो रही है परेशानी बड़ा हादसा होने का डर

ओवर ब्रिज बने

खारड़ा बस स्टैंड पर 7 गांवों की मांग ओवर ब्रिज बने आने-जाने में हो रही है परेशानी बड़ा हादसा होने का डर,,, रोहट क्षेत्र के खारड़ा बस स्टैंड पर आमजन को व पशुधन को आने-जाने हेतु सात गांवों के ग्राम वासियों की मांग है की खारड़ा बस स्टैंड पर ओवर ब्रिज बने आने जाने खेतों वह गांवों में जाने का एक ही रास्ता से होकर गुजरना पड़ रहा है7गांव खारड़ा से चोटिला, बाण्डाई, कानावास, बागड़िया, बिट्टू, सवाईपुरा, केरला, गाजनगढ़ इन सब ग्राम वासियों को पशुधन आते जाते हैं या ब्रिज नहीं होने के कारण बड़ा हादसा होने का खतरा है सभी सांत गांव वासियों की मांग है कि खारड़ा बस स्टैंड NH62 हाईवे पर ओवर ब्रिज बने यहां पर कई हादसे हो चुके हैं कयो की जान भी चली गई है इस बारे में ग्राम पंचायत व सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी वह उपसरपंच प्रतिनिधि घीसु दास वैष्णव ने उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं वह प्रार्थना पत्र दे चुके हैं व मंत्रियों को भी अवगत करा चुके हैं अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई .

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!