

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)।
तहसील कांठ के सभागार में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) में उपजिलाधिकारी कांठ प्रिंस वर्मा और तहसीलदार रामवीर सिंह सहित तमाम अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना। यहां 49 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से मात्र दो शिकायतों की ही अधिकारी मौके पर निस्तारण करा पाए।
दिसंबर माह के तीसरे शनिवार को हुए इस संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग, पुलिस, बिजली विभाग, गन्ना विभाग, नहर विभाग, विकास विभाग, आदि से संबंधित मामले आए। उपजिलाधिकारी प्रिंस वर्मा ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपनी उपस्थिति में राजस्व विभाग से संबंधित दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। बाकी 47 मामलों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सुपुर्द करते हुए जांच का समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर संपूर्ण समाधान दिवस में नायब तहसीलदार योगेशचंद्र शर्मा, ईओ नगर पंचायत कांठ प्रियंका, चिकित्सा अधिकारी कांठ डॉ. राजीव सिंह, बीडीओ ग्रीस पंत, एसडीओ बिजली सचिन रस्तोगी, जिलेदार सिंचाई राजीव सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: पंकज कुमार 👆