बांदा
बिसंडा थानाक्षेत्र के पारा बिहारी गांव निवासी राकेश ई-रिक्शा चलाता है। गुरुवार सुबह वह सवारी लेकर मुरवल गांव जा रहा था। दरियाबाबा मोड़ पर ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। उसमें सवार पाराबिहारी गांव निवासी 19 वर्षीय संतोषिया देवी पुत्री कलुआ कोटार्य की दबने से मौत हो गई। ई- रिक्शे में बैठी पांच अन्य सवारियों और चालक राकेश को भी चोट आई। सूचना पाकर समाजसेवी पीसी पटेल समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतका संतोषिया देवी दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी। उसका पिता मजदूरी करते हैं। वह मुरवल सामान लेने जा रही थी, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर जांच पड़ताल करती रही। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।