A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

दूध में चूहा मारने की दवा मिलाकर अपने ससुर पिलाया…. ससुर की हुईं मौत, आरोपी महिला कों बिलाईगढ़ पुलिस नें किया गिरफ्तार

सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,,सारंगढ़-बिलाईगढ़ 22दिसम्बर 2024//जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा गंभीर अपराध में शीघ्र विवेचना करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में आज अति पु अधि निमिषा पांडे और एसडीओपी बिलाईगढ़ विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में। थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में दूध में चूहा मारने की दवा मिलाकर अपने ससुर को पिलाने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोनाडुला निवासी मीना साहू पति गौरीशंकर साहू उम्र 40 वर्ष सा सोनादुला, थाना बिलाईगढ़ अपने ससुर प्रेमलाल साहू उम्र 70 वर्ष से इस बात को लेकर रंजिश रखती थी कि उसका पति गौरीशंकर साहू जो कि दिल्ली में रहता था और उसका ससुर प्रेमलाल अपने पुत्र को वापस गाँव सोनाडुला नही बुला रहे हो साथ ही साथ अपने शादीशुदा बेटी को अपने घर में रखे हो कहकर लड़ाई झगड़ा करती थी।

इसी बात का रंजिश रखते हुए गुस्से में आकर जान से मारने कि नियत से दिनाँक 02.11.2024 को करीबन 16:15 बजे मृतक प्रेम लाल साहू को उसकी बहु मीना साहू ने दुध मे चूहा मारने कि दवा मिला कर पीने के लिये दी। चूहा मारने कि दवा मिली दुध पीने से मृतक प्रेम लाल साहू का तबियत खराब हो गया। जिसे अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहाँ इलाज दौरान अंबेडकर अस्पताल रायपुर में दिनांक 12/11/2024 को प्रेमलाल साहू का मृत्यु हो गया। मृत्यु पूर्व दिये गये मरणासन्न कथन मे मृतक प्रेमलाल साहू ने और मृतक के परिजनों ने अपने अपने कथन में बहु मीना साहू द्वारा दुध मे जहर मिलाकर देना बताये।

संपूर्ण जांच पश्चात थाना बिलाईगढ़ में आरोपिया मीना कुमारी साहू पति गौरी शंकर साहू उम्र 40 वर्ष साकिन सोनाडुला के खिलाफ थाना बिलाईगढ़ में दिनांक 20/12/2024 को अपराध क्रमांक 343 / 24 धारा 103 (1) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने ससुर प्रेमलाल को दूध में जहर मिलाकर देना स्वीकार किया कि विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपिया को आज दिनांक 21/12/24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है सम्पूर्ण विवेचना मे थाना प्रभारी प्रमोद यादव, एएसआई प्रकाश रजक, प्रधान आरक्षक भंवर काटले, निशांत दुबे, आर शंकर, कमल महिला आर प्रीति खड़िया और समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!