कुरुक्षेत्र: किसानों ने एक बार फिर की दिल्ली कुच की तैयारी, ट्रेक्टर मार्च निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन
कुरुक्षेत्र में किसान संगठनों ने गांव गांव जाकर किसानों को 13 फरबरी को दिल्ली में होने वाले धरने के लिए किसानों को दिल्ली पहुंचने का आह्वाहन किया। किसान नेताओं का कहना है कि सरकार द्वारा किए गए वायदों को सरकार द्वारा लागू नहीं किया गया। और सरकार अपने वायदों से पलट रही है। सरकार को किसान हित में किए गए वायदों को पूरा करवाने के लिए 13 फरबरी को दिल्ली में धरना दिया जायेगा। और जब तक सरकार अपने वायदों को लागू नहीं करती तब तक धरना जारी रहेगा।