मुरादाबाद में लगी आग – फोटो :
मुरादाबाद के दीनदयाल नगर स्थित एक चिकित्सक के मकान में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि डॉ. अनुपम और डॉ. शालू अग्रवाल दोनों डॉक्टर हैं। उनका मकान और अस्पताल थोड़ी दूरी पर ही है। आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आग बुझाने के लिए चार फायर टेंडर घटनास्थल पर भेजे। आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन इससे काफी नुकसान हुआ है। घटना में किसी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पा लिया है।पुलिस और फायर विभाग ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।