यूट्यूबर गिरफ्तार – फोटो। सीओ अनुज चौधरी से इंटरव्यू करने के लिए दबाव बना रहे यू-ट्यूबर का कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया है। यू-ट्यूबर और सीओ के बीच हुई बहस का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें काफी बहस होती सुनाई दे रही है। यू-ट्यूबर सीएम और डीजीपी से फोन कराने की बात भी कहता है।
मुरादाबाद के मैनाठेर थाना अंतर्गत गांव ताहरपुर निवासी मशकूर रजा दादा ट्रांसपोर्टर है। साथ में यू-ट्यूब पर चैनल बना लिया है। इस यू-ट्यूब चैनल के लिए सीओ का इंटरव्यू करना चाहता था। इसी सिलसिले में तीन दिन पहले फोन पर बातचीत हुई थी। काफी बहस भी हो गई थी। इसका ऑडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल ऑडियो में यू-ट्यूबर सीओ से इंटरव्यू करने के लिए आग्रह करता है, लेकिन सीओ ने बार-बार इनकार कर दिया। इसके बाद यू-ट्यूबर सीएम, डीजीपी और एसपी से फोन कराने की बात कहता सुनाई दे रहा है, जिस पर सीओ द्वारा कहा जाता है कि ठीक है वह फोन करा दे। बात आगे बढ़ती है तो यू-ट्यूबर भड़क जाता है। ऑडियो के अंत में गोली चलाने जैसे शब्द भी कहता है, लेकिन बात पूरी होने से पहले यह ऑडियो खत्म हो जाती है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आती है और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह अपने यू-ट्यूब चैनल पर सीओ इंटरव्यू डालना चाहता था, लेकिन जब इंटरव्यू नहीं हुआ तो ऑडियो वायरल कर दी। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं 2,501 1 minute read