
सिद्धार्थनगर. इटवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत धोबहा मुस्तकम गाँव के बगीचे में पेड़ से लटका मिला शव। कल देर शाम एक व्यक्ति का पेड़ से लटकता शव देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी।
शव की पहचान इटवा वन गाँव के 45 वर्षीय मुद्रिका चौधरी के रूप में हुई है जो कल सुबह लगभग 10 बजे घर से निकले थे, घटना की सूचना परिवार को मिलते ही रो रो कर हुआ बुरा हाल।