लोयाबाद धनबाद
लोयाबाद थाना प्रभारी ने लोयाबाद एकड़ा और सेंदरा में 40(चालीस) गरीबों और बेसहारा लोगों को कंबल का वितरण किए उन्होंने कहा ठंड काफी बढ़ गई है। यहां ऐसे बहुत जरूरतमंद है जिन्हें ठंड से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे लोगों को ही चिन्हित कर कंबल का वितरण किया गया है मंगलवार को और भी कंबल का वितरण किया जाएगा समाज में बहुत ऐसे लोग हैं जो सामाजिक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है उन सक्षम लोगों से अपील की है जरूरतमंदों को सहारा देने की।
2,530 Less than a minute