उपभोक्ता अधिकार दिवस पर द एशियन स्कूल में विभन्न कार्यक्रमों का आयोजन
शिकोहाबाद द एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जसलई रोड पर आज राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर वाणिज्य और मानविकी विषयों के विद्यार्थियों ने जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा उपभोक्ता अधिकारों को दर्शाती छह लघु नाटिकाओं से हुई। इन नाटिकाओं ने यह स्पष्ट किया कि किस प्रकार उत्पादक और विक्रेता ग्राहकों को लालच देकर घटिया सामान बेचते हैं और ठगी का जाल फैलाते हैं। नाटकों में दिखाया गया कि बड़े व्यापारिक घराने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए प्रबंधकों की मदद से अनुचित व्यापार प्रथाओं का सहारा लेते हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए जागरूकता को मुख्य हथियार बताया गया। नाटिकाओं की प्रस्तुतियों में विभन्न छात्राओं ने भाग लिया। उनकी शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को न केवल शिक्षित किया बल्कि भरपूर मनोरंजन भी किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र यादव ने इस अवसर पर कहा, 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को राष्ट्रपति की स्वीकृति मिली थी। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को दोषपूर्ण वस्तुओं, लापरवाह सेवाओं और अनुचित व्यापार प्रथाओं से बचाना है। शिक्षा ही वह माध्यम है जो हमें हमारे अधिकारों के प्रति सचेत रखती है।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्राओं आकांक्षा और गौरी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में वाणिज्य विभाग के रोहित श्रीवास और मानविकी विभाग के प्रमुख राजेश यादव का विशेष सहयोग रहा। अंत में राजेश यादव ने विद्यार्थियों को जागरूक रहने और अपने अधिकारों की रक्षा करने का संदेश देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल जानकारीपूर्ण रहा बल्कि उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने का सशक्त माध्यम भी सिद्ध हुआ।