A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबिहार

रात्रि पहर जरूरतमन्दों के बीच घूम घूम कर कम्बल का वितरण

रात्रि पहर जरूरतमन्दों के बीच घूम घूम कर कम्बल का वितरण

आरा। सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट आरा के बैनर तले संयोजक संजय राय के नेतृत्व मे सोमवार की रात्रि मे जरूरतमन्द असहायों के बीच घूम-घूम कर कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।श्रीराय ने कहा कि जब सभी लोग ठंड में आराम से रात्रि में घर मे सोते है तब आरा शहर की हमारी संस्था शहर के विभिन्न इलाकों में घूम कर जरूरतमंदों को कम्बल वितरण करती है।कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर मंदिर रमना आरा के महंत सुमन बाबा के द्वारा मंदिर के पास सोए एक रिक्शा चालक को कम्बल ओढ़ाकर किया गया। इसके बाद टीम टाउन थाना, पुरानी पुलिस लाइन, चंदवा, नई पुलिस लाइन, स्टेशन, कतीरा, पकड़ी चौक, रमना मैदान, बाबू बाजार, नवादा में घूम कर सड़क किनारे सोए जरूरतमंदों की पहचान कर कम्बल दिया और उनके मंगलमय जीवन की कामना किया। इस मौके पर मौजूद समाजसेवी यशवन्त नारायण ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। ईश्वर किसी भी रूप में हमे कहीं मिल सकते है इसलिए जरूरतमंदों को अवश्य मदद करनी चाहिए। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अभय विश्वास भट्ट एवं संयोजक संजय राय ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे ठंड में आरा एवं आसपास के बाजारों पर चलेगा। वास्तविक जरूरतमंदों की पहचान कर मदद पहुचाने की जरूरत है। इनलोगो ने अपने सभी सहयोगियों गुड्डू सिंह बबुआन, यशवंत नारायण, सुनील पाठक, मधुसूदन सिन्हा सहित सभी का आभार जताया जो इस पुनीत कार्य मे भागीदार बने।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!