शादी का झांसा देकर दुष्कम्म , वायरल की वीडियो
मुरादाबाद। शादी का झांसा देकर पाकबड़ा निवासी युवक नेसिविल लाइंस की युवती से दुष्कर्म किया। उसकी अश्लीलवीडियों बनाकर ब्लैकर्मेल करता रहा। बाद में शादी के लिएदबाव बनाने पर वीडियों वायरल कर मारपेीट कर जान सेमारने की धमकी तक दे दिया। आरोपी के पिता और भाई नेभी पीड़िता को धमकाया। जिसके बाद पीड़िता की शिकायतपर पुलिस ने केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना केहरथला चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकरबताया कि पाकबड़ा थाना क्षेत्र के चौधरपुर मनोटा रोडनिवासी वसीम सैफी ने डेढ़ साल पहले उसे अपने प्रमजला मेंफंसा लिया। शादी का इझांसा देकर वसीम ने उसके साथ कईबार शारीरिक संबंध बनाये। उसी दौरान आरोपी ने पीड़िता कीअश्लील वीडियो बना ली। विरोध करने पर कहा कि शादी तोकरनी ही है फिर इसमें क्या दिक्कत है। इसके बाद शादी काझांसा देकर वह पीड़िता का शोषण करता रहा। पीड़िता केअनुसार बीते 30 नवंबर को उसने वसीम सैफी से शादी करनेके लिए बात कही तो उसने गाली-गलौज कर मारपीट करनीशुरू कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदितूने कहीं शिकायत की तो वीडियो वायरल कर दूंगा।