तालानगरी में ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने का प्रस्ताव भेजा गया
मंडलायुक्त स्तर से तालानगरी में ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने का प्रस्ताव निदेशक , राज्य कर्मचारी बीमा निगम को प्रेषित किया गया है । अपर आयुक्त अरुण कुमार की अध्यक्षता में हुई मंडलीय उद्योग बंधु बैठक में बताया गया कि मंडल में 15,523 करोड़ के 459 निवेश प्रस्ताव रेडी फॉर जेबीसी तैयार हैं । वहीं , मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 539.31 करोड़ के 187 आवेदन स्वीकृत हुए और 441.87 करोड़ का ऋण वितरित किया गया । संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बैठक का संचालन किया । बैठक में मण्डलीय अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे ।