कोंडागांवछत्तीसगढ़

विधायक ने चिपावण्ड में प्राथमिक सहकारी समिति के गोदाम सह दुकान का किया लोकार्पण

कोण्डागांव……2 फरवरी 2024 कोण्डागांव विधायक लता उसेण्डी द्वारा गुरूवार को चिपावण्ड में बनाये गये प्राथमिक सहकारी समिति के गोदाम सह दुकान का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वे चिपावण्ड पहुंची जहां ग्रामीणों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात उन्होंने ग्रामीण अधोसंरचना विकास निधि के तहत 25.56 लाख रूपये लागत से बने गोदाम सह दुकान एवं कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही गांव में बने यात्री प्रतीक्षालय का भी उन्होंने लोकार्पण किया। इस अवसर पर सरपंच सुरज नेताम, उपसरपंच सायबो पोयाम, उपसरपंच उमरगांव मंगतू राम नेताम, मीनू कोर्राम, जगरनाथ नेताम, महेन्द्र नेताम, मिस्त्रीलाल नेताम, हरिशंकर देवांगन, पंच शंकर मानिकपुरी, लता सेठिया, कमलेश लावत्रे, रैनू मानिकपुरी, सिंगलू मण्डावी, मोतिलाल पाण्डे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!