<img src="https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/12/20241225_083924-717×1024.jpg" alt="" width="717" height="1024" class="alignnone size-large wp-image-375349" /नागपुर के बूटीबोरी फ्लाईओवर का एक हिस्से मे तकनीकि खराबी आ जाने से यहां पर आवागमन बंद कर दिया गया है। फ्लाईओवर के नीचे बीम का एक हिस्से का कांक्रीट टूटने के कारण पुल बंद है। पुल बंकर देने से वाहन पुल के नीचे सर्विस रोड पर से चल रहे है। बूटीबोरी पुलिस स्टेशन के पास से हर समय ज्यादातर फुटपाथ पर या सड़क किनारे बस के इंतजार मे यहां पर खड़े रहते हैं। भारी वाहनों के यहां से गुजरने से हादसे का अंदेशा बना रहता है। यहां फुटपाथ पर अतिक्रमण भी है। पुल के नीचे से हजारों की संख्या मे मजदूर बूटीबोरी से एमआईडीसी क्षेत्र के लिए आना जाना करते है। जिनके लिए यहां सड़क पार करना जोखिम का काम हो सकता है।
2,503 Less than a minute