A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

बौड़िया जन जन सेवा फाउंडेशन के द्वारा किया गया कंबल वितरण*

बौड़िया जन जन सेवा फाउंडेशन के द्वारा किया गया कंबल वितरण*

आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को फाउंडेशन के सभी सदस्यों एवं अधिकारियों के सहयोग से बौड़िया जन जन सेवा फाउंडेशन के माध्यम से चलने वाले कोचिंग सेंटरों एवं ग्रामीण क्षेत्र ग्राम कविलाशपुर, बौड़िया, कमारचक, नौनिगांव, नाड़ीवरण, पेट्सार, ख़ुटहरी,पेरपा, बासमती, बाघमारा,केन्दुआटीकर, नया फेटका इत्यादि दर्जनों गांवों के वैसे लोग जो पुरी तरह से असहाय एवं दिव्यांगों थे साथ ही सड़क के आसपास घूमने वाले भिखारी या मनबुद्धियों के बीच 151 कंबल का वितरण किया गया ।
तथा उन सभी से फाउंडेशन के माध्यम से घर–घर तक मदद पहुंचाने का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मौके पर मौजूद बौड़िया जन जन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर कुमार कापरी,सचिव अभिषेक झा, संथाल परगना अध्यक्ष मयंक साह सदस्य जयगोपाल कापरी, सोहन मंडल, मनीष कुमार, ब्रह्मदेव दर्वे, रमेश पूजहर इत्यादि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!