मध्यप्रदेशसागर

दर्शन करने जा रहे जैन दंपति की डंपर से टक्कर से मौत

दर्शन करने जा रहे जैन दंपति की डंपर से टक्कर से मौत
गढ़ाकोटा -गढ़ाकोटा स्थित गुनगुनिया मंदिर में जैन दंपति – संजय उर्फ पप्पू बारमोदी 49 और उनकी पत्नी संजना जैन 45 वर्ष मुख्य बाजार में जनरल स्टोर का व्यवसाय करते थे वह आज प्रतिदिन की तरह भगवान पारसनाथ के दर्शन करने जा रहे थे मंदिर के बाहर रोड पर तेज गति से आ रहे डंपर की टक्कर से दोनों की मौत हो गई यह घटना शुक्रवार की रात 8:00 बजे के करीब की है घटना की सूचना मिलते ही जैन समाज के लोग एवं क्षेत्रीय विधायक पंडित गोपाल भार्गव घटनास्थल पर पहुंचे घटना इतनी वीभत्स थी कि दोनों दंपति ट्रक के अंदर से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका क्षेत्र विधायक पंडित गोपाल भार्गव ने तत्काल अधिकारियों से बात की सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई विधायक पंडित गोपाल भार्गव ने अधिकारियों से ऐसी सभी जगह पर स्पीड ब्रेकर बनाने का आदेश दिया

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!