

*सतना जिले में 60 किलो मीटर के अंदर दो टोल टैक्स वैरियल* एक टोल टैक्स वैरियल नागौद में और एक टोल टैक्स वैरियल रामपुर में ये दोनो वैरियाल नही मानते केंद्र सरकार की नीतियों को जब की केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने कहा हैं की 60 किलो के अंदर एक ही टोल टैक्स हो सकता हैं जब की सतना जिले में दो टोल टैक्स है आखिर सतना जिले में नियम कानून किस सरकार के चल रहे है और प्रशासन मौन बना बैठा इन्ही टोल टैक्सो से नेता मंत्री और कलेक्टर एसपी दिन में कई बार निकलते है लेकिन कोई कारवाही नही करते है आखिर ऐसा क्यू