
धुरकी थाना क्षेत्र की गनियारी खुर्द जंगल में युवक और युवक का शव पेड़ से लटका मिला है युवती का पेड़ के नीचे मिला है पहचान उसी गांव का मुदीरिका सिंह का पुत्र पहचान की गई है यवती उसी गांव का कुलदीप सिंह का पुत्री है इस संबंध में बताया गया है कि शव को देखा गया गांव में सूचना दिया गया ग्रामीण को जानकारी मिलते ही काफी संख्या में जंगल में पहुंचे पुलिस को सूचना दिया गया पुलिस को सूचना मिलते दलबल के साथ गनियारी जंगल में पहुंचकर शव के कब्जे में लेकर प्रतिक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया गया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद उसे करवाई किया जाएगा