*डीएवी स्कूल मुंगझर में आयोजित की साइंस ह्यूमैनिटीज एंड कॉमर्स एक्जीबिशन*
लोकेशन – देवभोग
दिनाक 24*12/24
रिपोर्टर – आनंद साहू (देवभोग)
देवभोग – डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूजील मुंगझर देवभोग में 24 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को कला एवं विज्ञान मेला का आयोजन रखा गया था l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवभोग ब्लॉक के अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान टी डी मरकाम जी, विशिष्ट अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान डी एन वघेल जी, श्रीमान प्रकाश पात्र जी, प्राचार्या सुमिता सिंह जी एवं अभिभावकगण थे l सभी अतिथियों का विद्यालय की ओर से स्वागत किया गया है l अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर की गई तत्पश्चात सभी अतिथिओं और अभिभावकों के द्वारा बारी बारी से सभी विषयों के प्रोजेक्ट मॉडल को देखे बच्चों द्वारा अच्छे तरीके से अपने अपने मॉडल की व्याख्या किए l कला और विज्ञान मेला में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और कला विषय से विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट बच्चें बनाकर लाए थे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, निर्णायकगण और अभिभावकों द्वारा प्रशंसा की गई l विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के कर कमलों से प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया l कार्यकम का सफ़ल समापन किया गया l
2,509 Less than a minute