संवाददात अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से गढ़वा पुलिस ने अंतराप्रांतीय ट्रक ट्रेलर लुटेरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई अशोक लीलैंड ट्रक के दो इंजन, एक ट्रेलर और आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गढ़वा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने बताया कि यह घटना 20-21 दिसंबर की रात करीब 8 बजे गढ़वा रंका मार्ग पर ओबरा गांव के पास हुई। लुटेरों ने एक बलेनो कार और अशोक लीलैंड ट्रक से ओवरटेक कर ट्रक ट्रेलर ड्राइवर को मारपीट कर नीचे उतार दिया और ट्रक लूट लिया। तकनीकी समस्या के कारण 18 चक्का ट्रेलर को अलग नहीं कर सके, जिससे वे रंका की ओर बढ़े। ट्रेलर अलग करने में असमर्थ लुटेरों ने जीपीएस लाइन होटल के पास ट्रक छोड़कर भागने का प्रयास किया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
गढ़वा पुलिस उपाधीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक ट्रेलर को बरामद किया। इसके बाद तरकोरिया में इम्तियाज होटल के पास से लूटा गया इंजन भी बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार लुटेरों की पहचानः
1. तौकीर आलम (टंडवा, रामना, गढ़वा)2. पंकज कुमार यादव (महुलामा, शेरघाटी, गया, बिहार)3. निसार अंसारी उर्फ छोटू (सीरिया टोगर, रामना, गढ़वा)4. फिरदौस अंसारी (परसवान, रागना, गढ़वा)5. सदरे आलम (कधवन, नगर ऊटरी, गढ़वा)6. अफताफ अंसारी (पतिहारी, बिशनपुरा, गढ़वा)7. बुटु यादव (बेलहर बीघा, शेरघाटी, गया, बिहार)8. शत्रुध्न चौधरी (लोकैया, चैनपुर, पलामू)
गिरोह का कार्यक्षेत्र:
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह का मुख्य उद्देश्य महंगे ट्रक-ट्रेलरों को लूटकर उन्हें चांडिल ले जाकर पेट कराना और 5 लाख रुपये में बेचना है। इस गिरोह ने 26-27 अगस्त की रात बेलचंपा से 18 चक्का ट्रेलर लूटा था और उसे चांडिल में बेच दिया था।
अन्य बरामदगी
पुलिस ने लुटेरों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक स्विफ्ट कार और बलेनो कार भी बरामद की है। बेलचंपा से लूटे गए ट्रक-ट्रेलर की तलाश जारी है और
उसे भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा।
पुलिस की अपील
गढ़वा पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।