जनपद में लगातार धधक रही मनरेगा भ्रष्टाचार की आग , रुधौली ब्लाक के विजलपुर गांव में मचा भ्रष्टाचार
-डी0सी0 मनरेगा की संलिप्तता से रुकने का नाम नहीं ले रहा मनरेगा भ्रष्टाचार
बस्ती संवाददाता – जनपद में लगातार मनरेगा भ्रष्टाचार की खबरें समाचार पत्रों की सुर्खियाँ बन रही हैं परन्तु जिम्मेदारों की संलिप्तता के चलते भ्रष्टाचार पर प्रभावी तरीके से रोक नहीं लग पा रही है जो स्वच्छ समाज के लिए एक तरफ कलंक बना हुआ है तो दूसरी तरफ ग्राम पंचायतों के विकास को पंख भी नहीं लग पा रहे हैं । जनपद के रुधौली विकास खण्ड में स्थित ग्राम विजलपुर में मनरेगा योजना में खडंजा निर्माण कार्य में 2,15000 रुपये हेरीफेरी का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर स्थानीय निवासी सोनू चौधरी पुत्र शिवनाथ चौधरी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग किया है ।
जिला अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में सोनू चौधरी ने लिखा है कि उनके विकास खण्ड रुधौली के ग्राम पंचायत विजलपुर में सत्र 2023-24 के लिए पी0डब्लू0डी0 रोड से लेकर कब्रिस्तान तक 200 मीटर लम्बे खडंजा निर्माण कार्य हेतु रुपया 2 ,15000 का भुगतान हुआ है परन्तु धरातल पर कोई कार्य अभी तक नहीं हुआ है । मार्ग निर्माण न होने से ग्रामीणों को आवागमन में दुश्वारियाँ हो रही हैं । शिकायतकर्ता ने बिना काम कराए बजट हड़पने के मामले में प्रकरण से जुड़े लोगों के खिलाफ जाँच कर कार्यवाही की मांग करते हुए मार्ग निर्माण का अनुरोध किया है ।
अजीत मिश्रा