
धमतरी – नगर – सिहावा क्षेत्र के उमरगांव निवासी रामेश्वर साहू पिता, लखन लाल साहू को इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से “छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि मशीनीकरण पर कृषि यंत्र सेवा केंद्रो के प्रभाव पर एक अध्ययन” विषय पर शोध कार्य के लिए कृषि विस्तार विषय में डॉक्टर की उपाधि प्रदान की गई है।
यह शोध कार्य उन्होंने शोध निर्देशक डॉ. आर. एस. सेंगर प्राध्यापक के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। इस मौके पर सभी परिचित एंव परिजन ने उन्हें शोध कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस पर रामेश्वर ने कहा कि किसी भी कार्य को करने हेतु एक कुशल मार्गदर्शक की आवश्यकता होती है। उनके शोध कार्य में उनके माता-पिता एंव समस्त प्राध्यापक, गुरुओं का प्रदत्त अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग एंव मार्गदर्शन मिला है। शोध कार्य में उन्हें बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, ऐसे समय में उनके गुरुओं एंव माता-पिता का भरपूर सहयोग एंव कुशल मार्गदर्शन ने उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित किया है।
इस अवसर पर सभी परिजन एवं परिचितों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी शुभकामनायें और बधाई दी है।