![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/12/FB_IMG_1735309774949.jpg)
छत्तीसगढ़ कलार समाज के आज प्रदेश स्तरीय युवक युवती कार्यक्रम आयोजित किया
गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम सम्मानीय श्री ओपी चौधरी जी वित्त आवास एवं पर्यावरण मंत्री थे अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे कलार समाज के बेटा छत्तीसगढ़ शासन मे स्वास्थ्य विभाग के केबिनेट मंत्री परम सम्मानीय श्री श्यामबिहारी जायसवाल जी थे विशिष्ट अतिथि मे रूप मे श्री रुपनारायण सिन्हा जी पूर्व संगठन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी सांसद रायपुर और कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ कलार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री युवराज सिन्हा जी ने की इसके अलावा श्री विकास महतो जी श्री राजा जायसवाल जी श्री राजकुमार जायसवाल जी श्री विजय जायसवाल जी विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री कुंवर सिन्हा जी सचिव आयोजन समिति ने की पुरे कार्यक्रम की रूप रेखा और व्यवस्थापन का काम श्री राजेंद्र सिन्हा अध्यक्ष आयोजन समिति और डॉ किशोर सिन्हा कोषाध्यक्ष आयोजन समिति के निर्देशन पर जिला आयोजन समिति ने किया इस पुरे आयोजन मे भोजन की पूरी व्यवस्था श्री घनश्याम सिन्हा जी कुलिया बागबाहरा निवासी ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्री खुशवंत सिन्हा श्री संजू सिन्हा जिलाध्यक्ष युवा मंच श्रीमती विद्या सिन्हा श्रीमती लता सिन्हा महिला मंच ने बड़ा योगदान दिया पूर्व जिलाध्यक्ष श्री भूषण सिन्हा रायपुर दक्षिण मण्डलेश्वर श्री कृपाराम सिन्हा श्री कौसल सिन्हा श्री भोलेश डडसेना श्री मेवालाल जी श्री सेवालाल जी श्री शांतनु सिन्हा श्री अशोक सिन्हा श्री प्रेमप्रकाश गजेंद्र इसके अलावा रायपुर जिले के सभी मण्डल अध्यक्षो ने पुरे आयोजन मे अग्रणी भूमिका निभाई इसके अलावा सभी सामाजिक बंधुगण जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम मे सहयोग दिए सभी को आयोजन समिति के तरफ से बहुत बहुत आभार