
रंजन साहू रिपोर्टर कामडारा,गुमला
*कामडारा:-* शिवधाम विकास समिति जरिया का आठवां वार्षिक उत्सव की तैयारी को लेकर आज मंदिर परिसर में बैठक किया गया। बैठक शल्य कुमार साहू के अध्यक्षता में किया गया
वार्षिक उत्सव संत रविदास जयंती माघ पूर्णिमा को होगी इसके लिए कार्यक्रम 23 फरवरी कलश यात्रा 24 घंटा हरिकीर्तन और 24 को प्रसाद,भंडारा के साथ पूर्ण आहुति सह: समापन।
उपस्थित भक्तगण – तिलक ,बड़ाइक तारकेश्वर सिंह, रमाकांत साहू , अश्विनी नाग , दीपक गुप्ता, संदीप गुप्ता, तुला सिंह , राजकुमार ,सिंह , नागेश्वर सिंह , दिगंबर सिंह, अन्य उपस्थित हुए