उत्तर प्रदेशशामली

थाना कांधला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अल्प समयावधि में थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अम्बेहटा के जंगल में हुयी विवाहिता की हत्या में वांछित हत्याभियुक्त पति को किया गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पेचकस व स्कूटी बरामदः

दिनांक 02.02.2024 को साईबा पत्नि सुलतान निवासी मौहल्ला खेल थाना कांधला जनपद शामली की मृत्यु के सम्बन्ध में थाना कांधला पर सूचना प्राप्त हुई थी । उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण व स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य एकत्र कर मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था । दिनांक 03.02.2024 को मृतका के पिता महमूद पुत्र मौहम्मद अहमद निवासी कस्बा मौहल्ला अफगानान थाना कैराना जनपद शामली की तहरीर के आधार पर थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष कांधला को निर्देशित किया गया ।

इसी क्रम में आज दिनांक 03.02.2024 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/हत्या में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अम्बेहटा के जंगल में हुयी विवाहिता की हत्या में वांछित हत्याभियुक्त पति को घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल पेचकस व स्कूटी सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का उद्देश्यः-* अभियुक्त सुल्तान पुत्र अहसान निवासी मौहल्ला खैल थाना काधला जनपद शामली नें पूछताछ पर बताया कि मेरी दूसरी शादी शाईबा पुत्री महमूद निवासी मौहल्ला अफगनान थाना कैराना जनपद शामली से दिनांक 06.11.2023 को हुई थी । शाईबा की सगाई करीब 03 वर्ष पूर्व किसी अन्य व्यक्ति से भी हुई थी । शाईबा बार बार मुझ से शादी करके पश्चताने की बात कहती थी तथा पूर्व में हुई सगाई वाले व्यक्ति को अक्सर मुझसे अच्छा बताती थी । दिनांक 29.1.2024 को मेरी व शाईबा की इसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी और शाईबा अपने मायके चली गयी थी । दिनांक 02.02.24 को मै अपनी पत्नी शाईबा को स्कूटी से अपनी ससुराल लेने गया था । मैं शाम करीब 06.00 बजे अपनी पत्नी शाईबा को स्कूटी से लेकर कैराना से वापस अपने घर आ रहा था तो शाईबा अपने पूर्व प्रेमी के बारे मे बात कर करते हुये कह रही थी कि मेरे घरवालो ने मेरी शादी तुमसे करके मेरा जीवन बरबाद कर दिया । इसी बात से मुझे गुस्सा आ गया और मैं करीब शाम 7.00 बजे शाईबा को बहाने से स्कूटी पर जंगल मे ले गया और शाईबा की गला दबाकर हत्या कर दी तथा स्कूटी की डिग्गी में रखे पेचकस से शाईबा की छाती व पेट पर तीन वार किये जिससे लगे कि शाईबा को किसी ने गोली मार दी है । इसके बाद मैं स्कूटी लेकर घर पर पहुँचा तथा अपने भाई गुल्लू उर्फ गुलनवाज व परिवार वालो से बताया कि रास्ते में मुझे व शाईबा को बदमाशो ने घेर लिया और बदमाश शाईबा को अपने साथ ले गये है, फिर मै अपने भाई गुलनवाज के साथ थाने गया तथा पुलिस को सूचना दी । पुलिस हमे साथ लेकर घटनास्थल पर गयी जहां पर शाईबा की लाश पडी थी मौके पर काफी भीड़ इक्ट्ठा थी पुलिस को मुझ पर शक होने लगा तो मै भीड का फायदा उठाकर स्कूटी को पास के टयूबवैल के पीछे मौके से भाग गया था । मैने अपनी पत्नी की हत्या उसकी पूर्व में हुई सगाई वाले व्यक्ति को मुझसे अच्छा बताने व अक्सर उसकी तारीफ करने को लेकर की है ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1.- सुल्तान पुत्र अहसान निवासी मौहल्ला खैल थाना कांधला जनपद शामली ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.- आलाकत्ल एक पेचकस ।
2.- घटना में प्रयुक्त स्कूटी रजि0 न0- HR24AF 3919 ।
*आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्तः-*
1. मु0अ0स0 320/2021 धारा 147/148/308/323/325/504 भादवि थाना कांधला जनपद शामली ।
2. मु0अ0सं0 487/2023 धारा 147/148/149/307/323/336/504/506 भादवि व 7 सीएल एक्ट थाना कांधला जनपद शामली ।
3.मु0अ0सं0 34/2024 धारा 302 भादवि थाना कांधला जनपद शामली ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.थानाध्यक्ष श्री पविन्द्र कुमार थाना कांधला जनपद शामली ।
2.हे0का0 मोतीलाल थाना कांधला जनपद शामली ।
3.है0का0 अंकुर चौधरी थाना कांधला जनपद शामली ।
4.का0 मोनित कुमार थाना काधला जनपद शामली ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!