A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीदेशधनबादबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया

पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार द्वारा प्रखंड कार्यालय नगर उंटारी के सभागार में जन योजना अभियान

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर से पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार द्वारा प्रखंड कार्यालय नगर उंटारी के सभागार में जन योजना अभियान 2024 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025 – 26 हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के उद्देश्य से गठित ग्राम पंचायत कुंबा खुर्द, बिलासपुर, हलीवंता कला, पिपरडीह, चितविश्राम एवं नरही के ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर कौशल कुमार एवं सुरेंद्र दुबे द्वारा गांव की समस्याओं को पहचानने, उसका कारण जानने सहित उनके निवारण हेतु महिला सभा, बाल सभा, ग्राम सभा एवं विशेष ग्राम सभा के माध्यम से वार्षिक कार्य, शुरू योजना का निर्माण किए जाने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया की योजनाओं के निर्माण से पूर्व पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स सर्वे की पूरी प्रक्रिया पूर्ण करना अनिवार्य है। गांव में सभी ग्राम सभा पंचायत निर्णय एप के माध्यम से की जानी है। पारदर्शिता हेतु सभी ग्राम सभा का फोटो एवं वीडियो पंचायत निर्णय एप में अपलोड करना अनिवार्य है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रसिक्षुओं को कई क्रियाकलापों के माध्यम से, खेलों के माध्यम से ग्राम सभा की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान पंचायत सचिव नंद कुमार मेहता, अमन कुमार केशरी, के एम सीमा रोजगार सेवक संजीत कुमार, श्रवण राम, बिरेंद्र कुमार यादव, वीपीआरपी फैसिलिटेटर रिंकू देवी, पूनम कुमारी, सुलेखा देवी, वार्ड सदस्य कुमारी गरिमा, सीमा देवी, राम किशोर प्रसाद, उर्मिला देवी, शिला देवी, आंगनबाड़ी सेविका पूनम देवी, आशा देवी, शिला देवी, रीता देवी, कृषि मित्र दिलीप कुमार पटेल VO गायत्री देवी शकुंतला देवी सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!