
बालोतरा जिले के समदड़ी क्षेत्र ग्राम पंचायत देवड़ा मे राजस्थान मरुधर बैंक की बीसी का शनिवार को शुभारम्भ किया गया देवड़ा गांव के अशोक गर्ग राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त ई मित्र संचालन का कामकाज कर रहा है जिससे राजस्थान सरकार की हर योजनाओं का आवेदन का काम ई मित्र के माध्यम से करते हैं लेकिन देवड़ा गांव मे बैक से लेन-देन में व बैंक का छोटे-छोटे कामकाज के लिए 15 किलोमीटर दूर सिवाना या समदड़ी जाना पड़ता है अब गांव में राजस्थान मरूधर ग्रामीण बैंक की बीसी का शुभारंभ किया गया अब राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के खाता खोलना पैसे कि लेन-देन व अन्य कामकाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा इस कार्यक्रम मे राजस्थान मरुधर ग्रामीण बैंक के मैनेजर साहब सहज कम्पनी महेंद्र शर्मा पूर्व वार्ड चतर सिंह राठौड़ सरपंच प्रतिनिधि अनिल जी तथा सम्मत ग्रामवासी उपस्थित रहे