हैरी नाम के तोते को ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा 5 हजार का ईनाम।शहर की गलियों में लगाए गए तोते के पोस्टर!
मुरादाबाद के दीनदयाल नगर इलाके में दीवारों पर हैरी नाम के पालतू तोते की लगी फोटो के पोस्टर चर्चा में है।
खास एलेक्जेंडर प्रजाति का हैरी नाम का यह तोता सात वर्ष का है।पिछले एक सप्ताह से लापता है।जिसकी तलाश करने के लिए शहर में तोता के फोटो के साथ पोस्टर लगाया गया है।तोते की तलाश करने वाले को पाँच हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा भी की गयी है।
इस तोते को विनीता पांडे के परिवार ने तब पाला था।जब वह महज 20 दिनों का था।एक सप्ताह पहले घर से निकल कर उड़ कर चला गया।जिसके बाद उनका परिवार सदमे में है। परिवार इस तोते की तलाश कर रहा है।