
सिद्धार्थनगर. भारत सरकार ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का किया फैसला। लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के फैसले पर पूर्व मंत्री डॉ० सतीश द्विवेदी ने खुशी जाहिर की है। पूर्व विधायक इटवा डॉ० सतीश द्विवेदी ने कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए गौरव की बात है। राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370, समान नागरिक संहिता एवं भारतीय जनता पार्टी को शिखर तक पहुँचाने हेतु आडवाणी जी आजीवन संघर्षरत रहे। मैं माननीय प्रधानमंत्री जी के इस ऐतिहासिक फैसले पर हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।