
आगरा मै नये साल पर चौराहो और बाज़ारों मै मनचलो की हरकतो पर रोक लगाने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है न्यू ईयर के आसपास बाज़ारों मै भीड़ बढ़ जाती है ऐसे मै छेड़छाड़ की घटनाओ पर रोक लगाने के ऑपरेशन डिकोय चलाया जाता है एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया जिन जगहों पर न्यू ईयर पार्टी होगी वहां महिला बीट कांस्टेबल के साथ – साथ एंटी रोमियो टीम भी तैनात रहेगी. 265 महिला बीट कांस्टेबल 112 बीट पर तैनात है.44 एंटी रोमियो टीम भी तैनाती की गई है. साथ ही हर सेक्टर पर एक दरोगा दो सिपाही की ड्यूटी लगेगी.