
जर्जर झूलते बिजली के तारों से एवं बिजली विभाग के मनमानी से छत्तरगाछ सब्जी मार्केट के ग्रामीण है परेशान
किशनगंज: पोठिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम छत्तरगाछ के सब्जी मार्केट में जगह-जगह बिजली के तार झूल रहे हैं। यह जर्जर और ढीले तार हादसों को दावत दे रहे हैं।
कई बार ग्रामीणों ने झूलते हुए तारों के बारे में JE. एवं अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते स्थिति जस की तस बनी हुई है। छत्तरगाछ सब्जी मार्केट मे झूलते तार से ग्रामीणों एवं दुकानदारों मे भय का माहौल बना रहता हैl ग्रामीणों ने बताया कि इसको लेकर हमने कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना हेतु फोन लगाया तो लाइनमैन व अन्य कर्मचारियों फोन रिसीव नहीं करते। मोहल्ले वासी दीनानाथ, कन्हैया चौधरी, एवं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि कई बार बोलने के बाद से कुछ कर्मी आएं और नया तार लगाते लगाने की बात कहकर कार्य को आधा-अधूरा छोड़कर चले गए | करंट पुराने वाले तार मे है और बिजली के तार पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं आए दिन तार टूट कर गिर जाने का खतरा बना रहता है हमारे द्वारा पहले भी विद्युत विभाग को तार को बदलने का बोला गया लेकिन विद्युत विभाग द्वारा तार में टुकडे जोडकर इतिश्री कर दिया जाता है। ग्राम छत्तरगाछ, के ग्रामीणों का इस रोड से निकलना होता हैं। झूलते तारों के बीच से वाहन निकालने में लोगों को परेशानी व हादसे का डर बना रहता हैं। कभी भी तार टूटने पर बडा हादसा हो सकता है। बिजली विभाग द्वारा आज तक ध्यान नहीं दिया गया। आए दिन झूलते बिजली के जर्ज़र तार से ग्रामीणों मे डर का माहौल देखने को मिलता है कई बार बिजली के जर्ज़र झूलते तार को लेकर पत्रकार द्वारा बिजली विभाग के JE को सूचना से अवगत कराया गया परन्तु JE साहब सुनकर अनसुना कर देते हैI छत्तरगाछ बिजली कर्मी के मनमानी से दुर्भाग्यपूर्ण जर्ज़र तार गिर जाने से कई ग्रामीण हादसे का शिकार बन सकते है। ग्रामीणों का कहना हैं कि छत्तरगाछ के बिजली विभाग के JE की मनमानी है जर्ज़र तार की समस्या से कई दफा अवगत कराया गया। लेकिन अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है ग्रामीणों के सर के ऊपर लटक रहे जर्ज़र तार गिरने से भारी संख्या मे लोग चपेट मे आ सकते है| ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।