अनूपगढ़राजस्थान

दो कारों में हुई आमने-सामने की टक्कर

एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

दो कारों में हुई आमने-सामने की टक्कर, एक की हुई मौत
श्री विजयनगर निकटवर्ती 50gb गांव के पास सूरतगढ़ अनूपगढ़ स्टेट हाईवे 94 पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हुई यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार घायल हुए हैं घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से उनको रेफर किया गया है। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क से नीचे खेत में जाकर गिरी मौके पर राम सिंहपुर पुलिस पहुंची साथ ही श्री विजयनगर पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। मृतक दयाराम दौलतपुरा पंजाब का निवासी है जबकि घायलों में धर्मपाल पुत्र पृथ्वी राम उम्र 50 वर्ष 18 एसपीडी,गोपीराम पुत्र हरलाल उम्र 57 वर्ष तलवाड़ा,समंता पुत्री राजेंद्र कुमार 23 साल साहूवाला तथा मनीषा पुत्री धर्मपाल उम्र 17 साल सूरतगढ़ निवासी है

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!