अन्य खबरेउत्तराखंडदेशनई दिल्लीव्यापारहरिद्वारहिमाचल प्रदेश

नेता व उसके साथियो पर बुजुर्ग महिला का प्लाट कब्जाने का आरोप

अमजद अली (राणा) हरिद्वार

रुड़की। बुजुर्ग महिला ने कांग्रेस नेता समेत उसके साथियों पर उसका प्लॉट कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। वही बुजुर्ग महिला को दबंगों से जबरन प्लॉट कब्जाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं। बुजुर्ग महिला ने कोतवाली गंगनहर रूडकी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।

अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेडा निवासी आभा ने गंगनहर पुलिस को लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि वह एक गरीब व घरेलू महिला है। उसने रुड़की स्थित शिवपुरम कॉलोनी में अपनी जमापूंजी कर करीब दो वर्ष पूर्व एक प्लॉट खरीदा था। जिसका उसने बैनामा भी लिया हुआ हैं। उसने अपने प्लॉट पर 10 से 12 दिन पहले निर्माण कार्य करा रही थी। जिसको लेकर मौके पर निर्माण सामग्री भी डाली गई थी। और निर्माण कार्य का काम चल रहा था। बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया हैं कि कांग्रेस नेता व भूमाफियाओ और उसके साथियों द्वारा बृहस्पतिवार की सुबह उसके मकान की निर्माणधीन चारदीवारी को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची बुजुर्ग महिला ने जब उसको और उसके साथियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया वही जान से मारने की धमकी दे डाली। बुजुर्ग महिला ने कोतवाली गंगनहर रूडकी पुलिस को तहरीर देकर अपनी व अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा और निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले के खिलाफ कार्यवाही कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

सौजन्य ::: बुरहान राजपूत जर्नालिस्ट

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!