संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से केतार/केतार प्रखंड के परतीकुशवानी पंचायत के छाताकुण्ड गांव कें अगरीया टोले में रविवार को बिजली के नये ट्रांसफार्मर का उद्घाटन झामुमो अध्यक्ष कामेशवर सिहं एवं भाकपा माले नेता त्रिभुवन सिहं ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया। मालूम हो कि छाताकुण्ड समिप अगरीया टोले में विगत एक साल पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था।
जिससे एक साल से गांव में बिजली आपूर्ति बंद था। बिजली नहीं रहने से खासकर बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वर्तमान झामुमो विधायक अंनत प्रताप देव के कार्यकर्ता को दिया।
जिसके बाद विधायक समर्थकों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एक सप्ताह के अंदर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। जिसके बाद रविवार को उसका विधिवत उद्घाटन किया गया। गांव में बिजली आपूर्ति बहाल होने से ग्रामीणों में हर्ष हैं। मौके पर झामुमो यूवा नेता छोटन सिहं ने कहा कि गांव में कोई भी समस्या आती है तो उसकी जानकारी झामुमो के कार्यकर्ता को अवश्य दें। समस्या महत्वपूर्ण होगी तो उसका समाधान शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. बिजली, पानी ,सड़क ,शिक्षा एवं सरकारी योजना का लाभ भवनाथपुर विधानसभा के प्रत्येक नागरिक को मिलनी चाहिए जिसको लेकर विधायक जी प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा ग्रामीण समस्या को लिखित रूप से ही दें । जिसका समाधान करने में परेशानी ना हो। इस मौके शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि विधायक अंनत प्रताप देव ने क्षेत्र के विकास के लिए काफी प्रयासरत है।
उन्हीं के कारण आज यहां बिजली की समस्या दूर हो पाई है। पंचायत के युवा अधय्क्ष दिपक यादव ने कहा कि ग्रामीण अपने क्षेत्र की समस्या को हमें आवश्य जानकारी दें । जिससे उसका निवारण किया जा सके. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, गोपाल विश्वकर्मा, बिदूं राम, बालमुकुन्द बैध ,प्रखंड युवा अध्यक्ष छोटन सिहं , श्री राम सिहं,बिजली मिस्त्री महादेव प्रसाद,पंचायत अधय्क्ष – शिवशंकर साह, सुंदर देव प्रसाद यादव, पूटून यादव ,युवा अध्यक्ष – दीपक यादव, उदय यादव, रामाशीष यादव, आशीष यादव, प्रखंड युवा उपाध्यक्ष- कमलेश यादव , दीनदयाल प्रसाद गुप्ता , माले नेता त्रिभुवन सिंह ,कोदूराम उपेन्द्र राम समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।