
*कल 4 फरवरी को सतना के इन स्थानों की लाईट बंद रहेगी*
दिनाँक 04.02.2024 को 33/ 11 KV उपकेंद्र कोलगवा उपकेंद्र मे VCB स्थापित किया जाना है जिसके कारण सुब्ह 10 :00 बजे से 2 बजे तक रीवा रोड, भरहुत नगर, शिव कॉलोनी, घूरडांग , सिद्धार्थ नगर,बैंक कालोनी, बांधवगढ़ कॉलोनी, बिरला रोड, सिंधी कैम्प , कोलगवा , चाणक्यपुरी कालोनी, औद्योगिक क्षेत्र आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना है। साथ ही उसी समय 11 KV सुभाष पार्क फीडर मे ab switch स्थापना कार्य प्रस्तावित किया गया है जिससे तत्समय मुख्य बाजार, जिला अस्पताल ,जिला अस्पतालचौक, जय स्तंभ चौक , सिटी कोतवाली आदि क्षेत्रों में तत्समय विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। उसी समय 33/11 KV उपकेंद्र बर्दाडीह मे भी सुधार कार्य किया जाएगा जिससे तत्समय मारुति नगर, बर्दाडीह, मुख्तियार गंज, विंध्य चेंबर, आदि क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।