
नागपुर -: नववर्ष 2025 के आगमन पर भगवान के दर्शनार्थियों के लिए पवित्र शहर शेगांव मे श्री गजानन महाराज संस्थान ने 31 दिसंबर 2024 बुधवार को पूरी रातभर मंदिर को खुला रखने का फैसला किया है। यहां नववर्ष की पूर्व संध्या पर भगवान के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ हो रही है। इसी को ध्यान मे रखते हुए संत गजानन महाराज संस्थान शेगांव ने मंदिर को आज रातभर खोले रखने का विचार किया। संत गजानन महाराज शेगांव मे देशभर से लोग यहां दर्शन करने आते है। नववर्ष पर हर साल लाखों श्रद्धालु इस पवित्र धार्मिक स्थल पर देश विदेश से भी आते रहते है। नववर्ष की पूर्व संध्या से लेकर दो दिनों तक यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। भारी भीड़ को नजर रखते हुए शेगांव संस्थान ने दर्शन की सुविधा उपलब्ध करवाने के 31 दिसंबर की पूरी रात मंदिर खोले रखने का निर्णय लिया है।