दंतेवाड़ा, 3 फरवरी 2024। जिले में 03 फरवरी 2024 को वनमण्डल द्वारा तेन्दू पत्ता शिक्षा प्रोत्साहन के तहत छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योजना तहत 10वीं एवं 12वीं. में दंतेवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रतिभाशाली एवं गैर व्यावसायिक छात्रवृत्ति की राशि लघु वनोपज संघ द्वारा लाभान्वित बच्चों के खातों में हस्तांतरित किया गया है, यह छात्रवृत्ति तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रति वर्ष दिया जाता है। इसी कड़ी में आज 43 मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रमाण-पत्र वितरण कर उनका मनोबल बढ़ाया गया एवं क्षेत्र के अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहित किये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु उपस्थित ग्रामीणों एवं बच्चों से आग्रह किया गया। तेंदूपत्ता संग्रहण योजना अंतर्गत शासन द्वारा 5500 प्रति मानक बोरा दर निर्धारण कर क्षेत्र के लगभग 22000 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को आर्थिक लाभ दिया जा रहा है। शासन द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहक मुखिया के पुत्र,पुत्री को शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति योजना संचालित है, जिसके तहत प्रतिवर्ष मेधावी, प्रतिभाशाली, गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रम एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत छात्र-छात्रा को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में इसके साथ-साथ शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का मुख्य उद्देश्य संग्राहकों को आर्थिक मजबूत करना एवं उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाना है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक श्री चैतराम अटामी,, दंतेवाड़ा के द्वारा अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता को ग्रामीणों की आजीविका का एक हिस्सा बताते हुए आजीविका खेती, तेन्दूपत्ता एवं लघु वनोपज का संग्रहण उनके आर्थिक लाभ एवं इसके साथ ही तेंदूपत्ता संग्रहण लक्ष्य बढ़ाने, और अधिक संग्रहण करने ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वन संरक्षक श्री आर सी दुग्गा ने अपने संबोधन के दौरान जंगल को आग से बचाने, समस्त लोगों को वृक्ष लगाने, जंगलों की रक्षा करने की अपील करते हुए रक्षात्मक उपाय भी बताए। श्री दुग्गा ने इसके साथ ही वनों की रक्षा एवं वनों से प्राप्त होने वाले लघु वनोपज के माध्यम से आमदनी बढ़ाने की विस्तृत जानकारी दी एवं वन विभाग एवं ग्रामीणों के साथ सामूहिक प्रयास से वन संरक्षण करने पर अपने विचार व्यक्त किये, इसके अलावा कार्यक्रम में वनों को आग से बचाने हेतु उपस्थित बच्चों, अभिभावकों एवं अन्य जन सा मान्य को प्रण दिलाते हुए प्रेरित किया गया कि अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा तेंदूपत्ता के साथ-साथ अन्य लघु वनोपज का भी अधिक से अधिक संग्रहण कर लाभ अर्जन करे
कार्यशाला में उपस्थित समस्त ग्रामीणों, अधिकारियों से सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्री रामू नेताम, के द्वारा वनों के महत्व के संबंध में कहा गया कि जंगल का महत्व हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है, हम सबको मिलकर बनो की रक्षा करनी चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, उपाध्यक्ष नगरपालिका श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, किसान मोर्चा एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण समस्त उपवन मंडलाधिकारी, समस्त परिक्षेत्र अधिकारी, तथा वन विभाग के वन कर्मचारी नोडल अधिकारी, प्रबंधक, समिति अध्यक्ष, फड़ मुंशी, एवं स्व सहायता समूह की महिलायें एवं स्थानीय ग्रामीण, आदि सम्मिलित थे।
2,520 1 minute read