
मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतारें लगी हैं।
मुरादाबाद के मंदिरों में नव वर्ष पर विशेष अनुष्ठानआयोजित किए गए हैं। सुबह से ही मंदिरों में लोगों कीभीड़ उमड़ी है। लाइनपार माता मंदिर में खास तौर परखाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया है।मुरादाबाद में लाइनपार स्थित माता मंदिर पर नववर्ष केआने की खुशी में बुधवार को श्री खाटू श्याम संकीर्तनका आयोजन किया गया।
मंदिर में एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गयाहै। श्री श्याम संकीर्तन 7 बजे से शुरू हुआ। संकीर्तन कीसमाप्ति के बाद आरती होकर प्रसाद का वितरण कियाजाएगा। विशाल भंडारे को लेकर मंदिर में पिछले कईदिनों से तैयारियां चल रही थीं।
मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतारें लगी हैं। नववर्ष पर लोग मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने दिन कीशुरुआत कर रहे हैं। माता रानी के मंदिर पर भजनकीर्तन भी कराया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि जियानंदब्रह्मचारी होंगे।
शहर के बाकी मंदिरों में भी नव वर्ष पर पूजा पाठ करनेवालों की भीड़ उमड़ी है। नव वर्ष पर लोग खास तौर परदिन की शुरुआत पूजा अर्चना के साथ करना चाहते हैं।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.