A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024TechnologyUncategorized

पति के ताने से परेशान पत्नी ने खाया जहर:मुरादाबाद में युवक ने सास से कहा था-अपनीबेटी को ले जाओ….मेरा खून पीती है।

मुरादाबाद में एक महिला ने पति के ताने से परेशानहोकर जहर खाकर जान दे दी। महिला के 2 बच्चे हैं। 5साल पहले उसकी शादी हुई थी। घटना मझोला थानाक्षेत्र में खदाना गांव की है। यहां रहने वाले रजा हुसैनका पत्नी राहेमीन से आए दिन विवाद होता रहता था।मंगलवार को भी उसकी बीवी से कहासुनी हुई थी।

इसके बाद रजा हुसैन ने अपनी सास को फोन करकेकहा था कि तुम्हारी बेटी को कुछ आता जाता नहीं है।बात-बात पर मेरा खून पीती है। इसे तुम अपने साथबुलाकर अपने घर ले जाओ। मैं इसे नहीं रख पाऊंगा।

पति लड़कर काम पर निकल गया था

पत्नी से इतना कहने के बाद रजा हसैन अपने कामपर जाने के लिए घर से निकल गया। पति के जाने केकुछ देर बाद राहेमीन ने जहरीला पदार्थ खा लिया।इसकी जानकारी हुई तो परिवार वालों ने राहेमीन कोतुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरानराहेमीन (25 साल) ने मंगलवार देर रात दम तोड़ दिया।इस मामले में मझोला पुलिस ने राहेमीन के पिता न्हेंकी तहरीर पर उसके पति रजा हुसैन और देवरों केखिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। राहेमीन का मायकामझोला थाना क्षेत्र में मझोली गांव का है। परिजनों नेबताया कि 5 साल पहले रजा हसैन के साथ राहेमीन कानिकाह हुआ था। दोनों के 2 बेटियां हैं। इनमें से एक कीउम्र करीब 3 साल और दूसरी की उम्र डेढ़ साल है।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!