मझिआंव : नगर पंचायत के मेन रोड को बनाने को लेकर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं नगर पंचायत के बयवसाईयो के साथ बैठक शनिवार को की गई। जिसमें पूर्व से चले आ रहे मांग पर चर्चा की गई।जिसमें नगर पंचायत वासीयों का मांग था कि सड़क को बनाने के क्रम में 9 इंच गड्ढा करने, नाली के दोनों तरफ सटाकर सड़क को पिच करने सहित अन्य मांग शामिल था। जिसे लिखित देखकर दर्जनों व्यवसायियों ने कार्यपालक अभियंता से इसकी मांग की थी।जानकारी देते हुए आर के टीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार यादव ने बताया कि उपरोक्त मामले पर सहमति जताते हुए कार्य पाल अभियंता के द्वारा इस मामले पर कार्रवाई करते हुए कार्य कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नगर पंचायत कार्यालय के कनीय अभियंता प्रमोद उरांव,एवं कनीय अभियंता मुनीराम, के अलावें व्यवसायियों में नीरज कमलापुरी ,शंकर सोनी, धनंजय सोनी, चंदन कमलापुरी, मनीष गुप्ता ,नागेंद्र सिंह, विजय जायसवाल, शशि कुमार सोनी, सुजीत कुमार, राहुल कुमार, शंभू शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
2,516