
मुरादाबाद में एलपीजी की दुकान में गुरुवार को भीषण आग लगगई।मुरादाबाद में गुरुवार को LPG गैस की दुकान में आगलग गई। एक सिलेंडर फटने के बाद मोहल्ले में हड़कंपमच गया। इस दौरान लोगों ने आग बुझाने की कोशिशकी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग परकाबू किया। आग लगने की घटना थाना बिलारी के रेलीचौक में हुई।
सूचना पर एसडीएम बिलारी विनय कुमार भी घटनास्थलपर पहुंचे। वहीं दुकान स्वामी प्रवीण गुप्ता ने बताया किलगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है।