गुमलाझारखंड

पुलिस टीम छापामारी कर काटे गये गोवंशीय पशु को बरामद किया

 

कामडारा — कामडारा थाना क्षेत्र के कोंडेकेरा टंगरा टोली गांव स्थित जंगल में गुप्त सुचना के आधार पर शनिवार को पुलिस टीम छापामारी कर काटे गये गोवंशीय पशु को बरामद किया ! शनिवार करीब 9 बजे बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सुचना प्राप्त हुई की कोंडेकेरा जंगल में गोवंशीय पशु को काटा गया है ! इसके बाद पुलिस बलों के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता भी ठिकाने पर पहुंच गये ! पर पुलिस के आने की भनक लगते ही गोवंशीय पशु को काटने वाले सभी लोग पहाड़ व जंगल का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे ! घटनास्थल पर छानबीन के क्रम में एक गोवंशीय पशु जिसे काट कर टुकड़े करने की तैयारियां की जा रही थी ! उसे पुलिस ने बरामद किया ! घटनास्थल से गोवंशीय पशु के मांस के टुकड़े , चमड़े वगैरह का साक्ष्य इकट्ठा कर पशु विभाग के कर्मी सैंपल लेते गये ! वहीं पुलिस के द्धारा काटे गये गोवंशीय पशु के टुकड़े को जमीन में दफन कर दिया गया ! घटनास्थल के आसपास पूर्व में काटे गये गोवंशीय पशु के कई अवशेष भी मिले हैं ! जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है की उस जगह पर अक्सर गोवंशीय पशु काटने का काम किया जाता है ! पुरे मामले पर पुछे जाने पर कामडारा थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया की गोवंशीय पशु की घटना को लेकर कामडारा थाना में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जूटी है ! विदित हो की इससे पूर्व भी प्रखंड के बुरूहातू व कुलबुरू गया टोली गांव में गोवंशीय पशु को काटे जाने के मामले में 8 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजी है !

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!