
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। सागर जिले में प्रथम मां गजानन देवी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम क्षत्रिय खंगार समाज के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षत्रिय खंगार समाज के अध्यक्ष अरविंद राय ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील समाज और आमजन से की है। कार्यक्रम 29 जनवरी से 31 जनवरी तक नरवानी गुड़ा फाटक के पास आयोजित किया जा रहा है।
[yop_poll id="10"]