उत्तर प्रदेशजालौन

‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, एन0सी0सी0 विभाग के संयुक्त सहयोग से पुलिस लाइन उरई में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ भी दिलाई गई

जालौन: ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, एन0सी0सी0 विभाग के संयुक्त सहयोग से पुलिस लाइन उरई में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रिपोर्ट -इमरान अली
स्थान -जालौन यूपी

उरई (जालौन) शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनाँक 03 फरवरी, 2024 को ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, एन0सी0सी0 विभाग के संयुक्त सहयोग से पुलिस लाइन उरई में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, विनय कुमार पाण्डेय, यात्री/मालकर अधिकारी, गिरजा शंकर त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, दुष्यन्त सिंह चैहान, कर्नल, एन0सी0सी0, पारस नाथ चैधरी, प्रतिसार निरीक्षक, वीर बाहदुर सिंह, प्रभारी यातायात, विनीत दुबे, मुख्य आरक्षी यातायात, सुरेन्द्र कुमार, सूबेदार, एन0सी0सी0, इकमान पुन, सूबेदार, एन0सी0सी0, शहर के गणमान्य व्यक्ति, आमजनमानस, एन0सी0सी0 के छात्र-छात्रायें व स्टाफ के लोग उपस्थिति रहे, जिसमें वीर बाहदुर सिंह प्रभारी यातायात का अहम सहयोग रहा। उक्त कार्यक्रम में एन0सी0सी0 के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही अपील की गयी कि वे हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलायंे व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुर्घटना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढ़ोये। पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रैफिक के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए टैªफिक सिग्नल व जिन चैराहों पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं है उन पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हाथ से संकेत करते हुए वाहन चालकों का सहयोग किया जाता है, हमें सड़क सुरक्षा नियमों व सड़क किनारे लगे सड़क सुरक्षा सांकेतिक चिन्हों का भी पालन करना चाहिए। साथ ही यह भी बताया गया कि प्रति वर्ष लगभग डेढ़ लाख से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु सड़क दुघर्टना में हो जाती है व लगभग चाढ़े चार लाख अधिक व्यक्ति सड़क दुघर्टना में घायत हो जाते हैं। हम लोग सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक हो जाऐं तो निश्चित रुप से इन सड़क दुघर्टनाओं से बचा जा सकता है। सड़क सुरक्षा के प्रति एन0सी0सी0 के छात्र-छात्राओं व उपस्थित सभी जनों में उत्साह रहा। अन्त में सभी लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई।

Back to top button
error: Content is protected !!