
साइबर पुलिस ने पीड़ितों को लौटाए 7.90 लाख रुपये
थाना साइबर क्राइम पुलिस ने तीन मामलों में ठगी का शिकार बने पीड़ितों को 7.90 लाख रुपये वापस कराए हैं । साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 14 सितंबर 2024 को गांधीपार्क क्षेत्र के दुबे का पड़ाव निवासी महिला से 75.30 लाख रुपये की ठगी हुई थी । ठगों ने वीडियो कॉल कर खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और मनी लांड्रिंग में लिप्त होने की शिकायत की जांच की बात कहते हुए डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर ठगी कर ली । इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की गई थी । शुक्रवार को इनके पांच लाख रुपये वापस कराए गए हैं । दो दिन पहले इन्हीं पीड़ित के 5.31 लाख रुपये वापस कराए गए थे । 60 लाख रुपये से अधिक की रकम अभी भी फंसी हुई है । इसके अलावा सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली महिला से दो जून 2024 को ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी के नाम 2.57 लाख रुपये की ठगी घटना हुई थी । इनके खाते में 40 हजार रुपये वापस कराए गए हैं । एक अक्तूबर 2024 को निरंजनपुरी निवासी महिला से पार्सल में मादक पदार्थ होने की बात बताकर आधार कार्ड व खाते जानकारी ले ली और 16.45 लाख रुपये की कर ली थी । इनके 2.50 लाख रुपये वापस कराए हैं ।