
राष्टीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने ली बैठक दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्टर /कोजराज परिहार जैसलमेर
जैसलमेर,3 फरवरी।राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्ष(केंद्रीय राज्य मंत्री दर्जा ) एम.वेंकटेशन ने शनिवार को डीआरडीए सभागार में सफाई कर्मचारियों एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आयोग अध्यक्ष ने बैठक के दौरान सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन,वर्दी,सुरक्षा उपकरण के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए नगरीय निकाय एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक के दौरान सफाई कर्मचारियों की बातों को ध्यान से सुना और उन्हें निसंकोच अपनी बात रखने के लिए कहा। उन्होंने निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार संविदा कार्मिकों को भत्ते,अवकाश व अन्य सुविधाएं देने की बात कही साथ ही महिला कार्मिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक कमेटी बनाने तथा कमेटी के सदस्यों के नाम व मोबाइल नंबर नगरीय निकाय कार्यालयों में सादृश्य स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए।
बैठक के प्रारंभ में नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने एजेंडे संबंधित सभी बिंदुओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा,उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह,पोकरण नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी रामस्वरूप गुचिया,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएल बुनकर,समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक हेमाराम जरमल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई जेराराम,श्रम कल्याण अधिकारी मनोज चौधरी, नगर परिषद एईएन हंसराज सहित अन्य उपस्थित थे।
इससे पूर्व सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष एम वेंकटेशन ने वाल्मीकि कॉलोनी का अवलोकन किया और वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों से बात की। उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निस्तारण संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उनका वाल्मिकी मंदिर में समाज के प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत भी किया गया।