संवाददात अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा विशुनपुरा से: तीन महीने से फरार चल रहे प्रेमी जोड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ कर शादी कराया.पिपरी खुर्द निवासी सोनू कुमार रिखाशन एवं कंजू कुमारी अरशली भावनाथपुर निवासी दोनों प्रेम प्रसंग मे तीन महीना से फरार चल रहे थे. जिसको मुखिया प्रतिनिधि अशोक पाशवान एवं ग्रामीणों ने दोनों पक्ष के माता-पिता को बुला कर लड़का लड़की की आपसी सहमति से सादी कराया.
वही ग्रामीणों के बिच सोनू और कंजू ने कहा हमलोग सादी किसी के डराने धमकाने से नहीं अपने सहमती से कर रहे हैं. हम दोनों का लगभग एक वर्ष प्रेम प्रसंग चल रहा था. हम दोनों अपने – अपने माता पिता से सादी को लेकर बोला पर गार्जियन सादी से इनकार कर गए. तब हमलोगों ने दुर्गा पूजा मे घर से भाग कर मुंबई मे थे. वही मंदिर मे हम दोनों सादी भी कर लिए थे.
इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, फुटुन सिंह, रविंद्र सिंह, सीता प्रजापति, बेलास भुइयाँ, संतोष पाशवान, नंदू भुइयाँ, जवाहर सिंह,बबलू चौधरी के साथ सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे.