
बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने पुलिस जिला के विभिन्न थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की है। उन्हें 24 घंटे के भीतर योगदान देने का निर्देश दिया है। बड़े थानों में इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारियों की थानाध्यक्ष के पद पर तैनाती हुई है।
थानाध्यक्ष के पद पर तैनात होने वाले सभी पुलिस निरीक्षक हाल ही में स्थानांतरित होकर बेतिया पुलिस लाइन में योगदान दिए थे। एसपी ने पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को नगर थानाध्यक्ष बनाया है। जबकि ज्वाला कुमार सिंह को मुफस्सिल थाना की जिम्मेवारी सौंपी है।
एसपी ने पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र को मझौलिया थानाध्यक्ष, सम्राट सिंह को चनपटिया थानाध्यक्ष, मुकेश कुमार को बैरिया थानाध्यक्ष, कंचन भास्कर को योगापट्टी थानाध्यक्ष, अवनीश कुमार को शिकारपुर थानाध्यक्ष, संतोष कुमार शर्मा को लौरिया थानाध्यक्ष, राजेश कुमार को नौतन थानाध्यक्ष, प्रमोद कुमार पासवान को यातायात थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक धीरज कुमार को साठी थानाध्यक्ष बनाया है। नगर व शिकारपुर थानाध्यक्ष अपने थाने के पुलिस निरीक्षक का अतिरिक्त काम भी देखेंगे।
इसके अलावे विभिन्न थानों में जेएसआई के पद पर कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षकों को एसपी ने थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।
• गौनाहा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार बालेंदु को कालीबाग ओपी प्रभारी
• कालीबाग ओपी के राजन कुमार को गोपालपुर थानाध्यक्ष
• नगर थाना के नरेश कुमार को मनुआपुल ओपी प्रभारी
• नगर थाना के देवेंद्र कुमार को कुमारबाग ओपी प्रभारी
• मुफस्सिल थाना के मदन कुमार मांझी को सिरसिया ओपी प्रभारी
• मनुआपुल ओपी के राहुल सिंह को जगदीशपुर ओपी प्रभारी बनाया गया है।
• परिवहन शाखा के प्रभारी संजीव कुमार को श्रीनगर थानाध्यक्ष
• मुफस्सिल थाना के अनुपम राय को नवलपुर ओपी प्रभारी
• चनपटिया थाना के मंटू कुमार को मैनाटांड़ थानाध्यक्ष
• नगर थाना के अंकित कुमार दास को मटियरिया थानाध्यक्ष
• मझौलिया थाना के राजीव रंजन कुमार को सहोदर थानाध्यक्ष
• कंगाली थाना के कृष्ण मुरारी को शनिचरी ओपी प्रभारी
• लौरिया थाना के संजीव कुमार को पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष
• मानपुर थाना के नीतीश कुमार को बलथर थानाध्यक्ष
• मझौलिया थाना के बसंत कुमार को इनरवा थानाध्यक्ष
• नगर थाना के राहुल प्रसाद मांझी को भंगहा थानाध्यक्ष
• मुफस्सिल थाना के राज रौशन को सिकटा थानाध्यक्ष व
• नवलपुर ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक काफिल अजहर को कंगाली थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है।
बता दें कि हाल ही में मुख्यालय, चंपारण रेंज व जिला स्तर पर बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था। इस कारण इन थानों में थानाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था। अब एसपी ने इन थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती कर दी है।
बेतिया से रवीन्द्र यादव की रिपोर्ट
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.