
सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,,सारंगढ़ बिलाईगढ़, 6 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम अनुसार कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में एसटी, एससी, ओबीसी और महिलाओं के लिए आरक्षण किए जाने वाले स्थानों की संख्या सर्व साधारण नागरिकों की जानकारी हेतु अधिसूचना जारी किया है, जिसमें जिला पंचायत के सदस्य, तीनों जनपद पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य एवं तीनों ब्लॉक सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला के ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच के पद शामिल हैं। इस आशय की अधिसूचना कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ से जारी किया गया है। पंच पद की आरक्षण संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में अधिसूचना प्रकाशन के लिए प्रेषित किया गया है